बिहारीगंज: छठ पूजा पर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ आस्था का महापर्व
बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न पंचायतों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह पूरे हर्ष और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सुबह व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर भक्ति और अनुशासन का माहौल रहा, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी।