लंभुआ: सुलतानपुर नन्दगांव पहुँचे वियतनामी बौद्ध भिक्षु, अनाथ बच्चियों को दिया आशीर्वाद
सुलतानपुर लम्भुआतहसील क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा के नन्दगांव में मंगलवार को वियतनाम से आए बौद्ध भिक्षुओं का एक दल पहुँचा। भंते कमल सेन के नेतृत्व में आए इस दल ने आश्रय स्थल में रह रही अनाथ बच्चियों को आशीर्वाद दिया। बच्चियों ने भी पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। आयुर्वेदाचार्य भंते कमल सेन ने ग्रामीणों और बच्चियों को औषधीय पौधों का महत्व बताया।