बयाना: नगला झामरा गांव में श्मशान नहीं होने से लोग परेशान, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
बयाना उपखंड क्षेत्र के नगला झामरा गांव में श्मशान भूमि न होने से ग्रामीणों को अपने मृतक परिजनों का अंतिम संस्कार खुले खेतों में करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब भीगते हुए चिता तैयार करनी पड़ती है और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बाधित होती है।