छतरी: सराज क्षेत्र के देव काला कामेश्वर के नए देवरथ प्रतिष्ठा को लेकर 90 देवाताओं को भेजे गए निमंत्रण पत्र-देवता कमेटी प्रधान
Chhatri, Mandi | Apr 4, 2024 सराज विधानसभा के प्रसिद्ध देव काला कामेश्वर के नए देवरथ प्रतिष्ठा को लेकर देवता कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसको लेकर अब लोगों को देवता कमेटी की ओर से निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर सराज क्षेत्र के 90 देवताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।देवरथ की प्रतिष्ठा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु होने की उम्मीद जताई जा रही है।