दिनारा प्रखंड क्षेत्र में चंदतन शहीद पीर बाबा का सालाना उर्स पूरी अकीदत, एहतराम और मोहब्बत के साथ मनाया गया। उर्स का आग़ाज़ देर शाम 7 बजे हुआ, जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की। दरगाह पर चादरपोशी की गई और मुल्क व इलाके में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी गई। उर्स के मौके पर मशहूर कव्वालों और कलाकारों ने सूफियाना कलाम पेश किया।