गोरमी: गौरमी नगर से कैलादेवी के लिए निकली पदयात्रा, सैकड़ों भक्तों ने की भक्तिमय पूजा अर्चना
Gormi, Bhind | Nov 2, 2025 गोरमी नगर से केला देवी के लिए दो दिन पूर्व निकली पदयात्रा रविवार को केला देवी मंदिर राजस्थान पहुंची। वहीं रविवार को लगभग 2:00 बजे गोरमी से सैकड़ो भक्तों ने भक्ति भाव से नृत्य करते हुए अपने निजी वाहनों से केला देवी मंदिर पहुंचे।और वहां पर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना में शामिल हुए।