लखनादौन: लखनादौन नगर परिषद में पूर्व सीएमओ गजेंद्र पांडे ने सीएमओ के रूप में फिर से कार्यभार संभाला
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन नगर परिषद में आज दिन सोमवार को 2:30 करीब पूर्व में सीएमओ रहे गजेंद्र पांडे को स्थानांतरित कर पुनः लखनादौन नगर परिषद का सीएमओ बनाया गया है। जिन्होंने आज पुनः चार्ज लिया है।