हाटा: जहां समाधि बनी देवी, वहीं से शुरू हुई आस्था की अनोखी गाथा, तालाबों के बीच बसा रहस्यमयी धाम – मंझरिया देवी की कहानी
हाटा के महुआरी चौराहा से दक्षिण स्थित प्राचीन माता मंझरिया देवी मंदिर आस्था, इतिहास और रहस्य का अद्भुत संगम है। मान्यता है कि थारू समाज की एक कन्या समाधि से जागृत होकर देवी बनीं। नवरात्र के अवसर पर यहां हजारों श्रद्धालु नारियल, चुनरी चढ़ाकर माता से मनोकामना पूर्ण करने पहुंचते हैं। कहते हैं, कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता।