उमरेठ: उमरेठ पुलिस ने नाबालिग बालिका को तलाश कर परिजनों को सौंपा, 3 महीने बाद टीकमगढ़ में मिली
उमरेठ पुलिस ने तीन माह से गुम बालिका को तलाशकर उसके परिजनों को सौंपा। उमरेठ पुलिस ने टीकमगढ से बालिका को बरामद किया है। गुरुवार को चार बजे बालिका के बयान जुन्नारदेव न्यायालय में लिए गए।एसपी अजय पाण्डेय, एएसपी छिन्दवाडा आयुष गुप्ता के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस परासिया जितेन्द्र जाट के नेतृत्व मे कार्रवाई की गई।