कुदरा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है ऐसे में कुदरा पुलिस का एक वीडियो सामने आया जिसमें सोमवार और मंगलवार की रात्रि गस्त करती हुई कुदरा पुलिस नजर आई जो भी दुकानें या घर के ताले खुले थे उन दुकानदारों और घर के लोगों को जागकर बंद कराया गया,थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने मंगलवार सुबह 9:00AM बजे कहा हमारी कई टीम लगातार गस्त कर रही है