खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के काट गंगा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 15 साल बाद एक महिला ढोल-मजीरे के साथ पति को लेने ससुराल पहुंच गई। पति के बाहर न आने पर नाराज पत्नी ने कांटे–मुंडेरवा मार्ग पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि अदालत ने पत्नी को ससुराल में रहने और बच्चों के भरण-पोषण के लिए 6200 रुपये मासिक देने का आदेश दिया था, जिसका पालन नहीं हुआ।