छपरा: हथियारबंद बदमाशों ने दवा व्यवसायी से ₹55 हजार और बैग लूटा, व्यवसायियों में दहशत
Chapra, Saran | Sep 14, 2025 रविवार को एक बजे एक लुट की मामला प्रकाश में आया।विष्णुपुरा रेलवे ओवरब्रिज से मेथवलिया तक का इलाका शाम ढलते ही अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन बाइक सवार बदमाश राहगीरों, ट्रक चालकों और बाइक सवारों को निशाना बना रहे हैं।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा-जलालपुर ओवर ब्रिज पर हथियारबंद अपराधियों ने अमर फार्मा के संचालक एवं गोराईपुर निवासी अमरनाथ सिंह