बख्तियारपुर: सालिमपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
रविवार 5 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे पटना बख्तियारपुर फोरलेन स्थित सालिमपुर थानांतर्गत मोगलपुरा गांव निवासी उम्र करीब 70 वर्षीय महेन्द्र शर्मा की सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार हाईवा वाहन से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची सालिमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कारवाई के शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।