सिवनी कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ढीमरी मोहल्ला, आज़ाद वार्ड सिवनी में सट्टा पट्टी लिख रहे एक सटोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में सट्टा पट्टी लिखकर रुपये-पैसों का दांव लगाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर घेराबंदी की गई और दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया।