नैनीताल: नैनी महिला जागृति संस्था ने डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में संकल्प इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया
नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल की ओर से डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में संकल्प इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता की गई। यहां पहुंचे लोक गायक राकेश खनवाल, जितेंद्र तोमक्याल ने कई गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।