सिंगोली: सिंगोली कस्बा सहित क्षेत्र में नवरात्रि पर गरबों की धूम, गांवों में भी सजे पंडाल
नवरात्रि के मौके पर कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में भी गरबों की धूम मची है। जहां युवक युवतियां और नन्हीं बालिकाएं डंडियों की खनन के साथ आकर्षक वेशभूषा में देर रात तक थिरकती नज़र आती है। शनिवार देर रात मिली जानकारी के मुताबिक सिंगोली कस्बे में 5 स्थानों उनमें वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 6 और 15 शामिल है। जहां घटस्थापना की गई थी।