मुरैना के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को नवंबर माह में बड़ी राहत मिली है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 3,799 उपभोक्ताओं को सोलर ऑवर के दौरान बिजली उपयोग पर 17 लाख 4 हजार की छूट दी।सुबह 9 से शाम 5 बजे मिलने वाली 20% टीओडी रियायत ने उपभोक्ताओं के बिलों में सीधे लाभ पहुँचाया।स्मार्ट मीटर से पारदर्शी बिलिंग, रियल-टाइम खपत निगरानी और ऊर्जा बचत को बढ़ावा मिला।