सहारनपुर: जमीयत हिमायतुल मुस्लिम के संरक्षक कारी अबरार जमाल का SIR पर बड़ा बयान, सबूत हैं तो सरकार को सौंपो
सहारनपुर में जमीयत हिमायतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी अबरार जमाल ने एस.आई.आर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को जारी वीडियो में उन्होंने मुसलमानों से सवाल करते हुए कहा कि जो लोग SIR से डर रहे हैं, वे चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी सोच न अपनाएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मकसद सिर्फ गहन जांच और दस्तावेजों का निरीक्षण है।