पिंडवाड़ा: आफरी खेडा रोड पर बाइक की टक्कर से घायल युवक की 5 माह बाद हुई मौत, परिजन शव लेकर पहुंचे सरूपगंज अस्पताल
आफ़रीं खेड़ा रोड पर पांच माह पूर्व बाइक की टक्कर से राहगीर आफ़रीं खेड़ा निवासी वालाराम पुत्र कालु राम घायल हो गया था जहां आज रविवार सुबह करीब 11:00 बजे वालाराम की मौत हो गई परिजन शव को लेकर पहुंचे सरूपगंज अस्पताल में जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है वहीं पुलिस ने परिजनों की रीपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की ह