रायगढ़: भोजपल्ली रोड स्थित अगरिया तालाब में डूबने से जंबोवती निषाद की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के मुताबिक लोईंग की रहने वाली जंबोवती निषाद आज गुरुवार सुबह तकरीबन हर दिन की तरह भोजपल्ली रोड स्थित अगरिया तालाब में नहाने के लिए घर से निकली। इस दौरान तालाब में कोई नहीं था। ऐसे में नहाते समय अचानक वह पानी में डूब गई। बाद में कुछ देर बाद अन्य ग्रामीणों ने उसक