हरिद्वार: कनखल में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, जगजीतपुर पुलिया के पास पिल्ला गैंग के सदस्य सीसीटीवी में कैद, वीडियो हुआ वायरल
दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा कनखल दहल गया। सोमवार को कुछ नकाबपोश लोगों ने अलग अलग जगहों पर जाकर कई राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही जगजीतपुर पुलिया के पास आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में तीनों युवक फायरिंग करते हुए भी साफ दिखाई दे रहे हैं।