ताल: दौलत गंज में स्टोन क्रेशर मशीन में दबने से युवक की मौत, पैनल से पोस्टमार्टम की मांग
Tal, Ratlam | Oct 31, 2025 गुरुवार शाम खारवा कला दौलतगंज स्थित संतोष पालीवाल स्टोन क्रेशर पर कार्यरत युवक की गिट्टी में दबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन सिंह पिता कानसिंह गुर्जर, उम्र 18 वर्ष निवासी चापलखेड़ी स्टोन क्रेशर पर काम कर रहा था इस दौरान गिट्टी मे डबने से उसकी मौत हो गई।घर पहुचे शव की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी।