गाज़ीपुर: गाजीपुर में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, समय पर होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
गाजीपुर के कासिमाबाद में आयोजित बैठक के बाद पंचायती राज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत की।उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण और एसआईआर प्रक्रिया को सही बताते हुए कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी दल मिलकर फॉर्म भरवाने और छूटे नाम जोड़ने का काम कर रहे हैं और इससे चुनाव पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।