खोदावंदपुर: कृषि विज्ञान केंद्र में मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा, किसानों को मुफ्त में मिलेगा प्रोसेसिंग का लाभ
गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बेगूसराय जिले की एक प्रमुख औद्योगिक इकाई ने स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में स्थापित मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया. इस मौके पर जीविका के फार्म मैनेजर ओम कश्यप, जिला लीड बैंक प्रबंधक, जिला उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।