कपासन: कपासन कॉलेज मार्ग पर हाईवे क्रॉस करते स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला घायल, नर्सिंग कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल
कपासन कॉलेज मार्ग पर हाईवे क्रास करते समय स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला हुई घायल, नर्सिंग कर्मी ने पहुंचाया अस्पताल मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कपासन हाइवे पर कालेज मार्ग स्थित चौराहे पर हाईवे क्रास करते समय उदयपुर की और से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी । हादसे में स्कूटी चला रही बालिका को कोई चोट नहीं आई परंतु स्कूटी सवार अन्य महिला चोटिल हो गई।