दिनी नगर का गुण्डा बदमाश दुष्यंत खोसला का जिलाबदर आज शुक्रवार को शाम 4 बजे विजय की जानकारी मिली है जिलाधीश दुर्ग व्दारा जारी किया गया एक वर्ष के लिए जिलाबदर का आदेश अनावेदक के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में मारपीट, डराने धमकाने के विभिन्न प्रकरण दर्ज आचरण में सुधार परिलक्षित नहीं होने पर दुर्ग पुलिस के प्रतिवेदन पर पारित किया गया