बेमेतरा जिला के ग्राम पंचायत बरबसपुर में ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर दलहन–तिलहन फसलों को बढ़ावा देने एवं जल संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिला प्रशासन की अपील, कृषि विभाग की सतत निगरानी और किसानों के संयुक्त प्रयास से गांव ने अनुकरणीय पहल की है। पिछले वर्ष जहां ग्रीष्मकालीन धान का रकबा 545 एकड़ (90% से अधिक) था, वह इस वर्ष घटकर 10 एकड़ से भी कम हो गया