नजीबाबाद: चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी द्वारा मोहल्ला सेवाराम व मुगलू शाह में एस ए आर कैंप का आयोजन किया गया
इस मौके पर क्षेत्रवासियों को विशेष रूप से बताया गया कि अपने फ़ॉर्म 5 दिसम्बर से पहले हर हाल में संबंधित B.L.O. के पास जमा कर दें, ताकि उनका नाम सही समय पर सूची में दर्ज हो सके।कैंप का आयोजन श्री नामदेव धर्मशाला मोहल्ला मुगलू शाह में किया गया। 27 नवंबर को 2:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई।