पुरैनी थाना क्षेत्र के एस एच 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मार्ग पर योगीराज के समीप रविवार की देर संध्या हाईवा की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही पूरी तरह से हंगामा हो गया। परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस मामले की तहकीकत में जुटी हुई है लोगों की भीड़ भी मौके पर काफी संख्या में जुटी।