भोगनीपुर: पुखरायां कार्यालय में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें, किया निस्तारण
पुखरायां कस्बा केंद्रीय कार्यालय में शनिवार शाम करीब 7 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किया। शिकायतें अधिकारियों को देते हुए उनके जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने जनता दरबार में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम देवेंद्सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ अनूप सचान मौजूद रहे।