मंडी: पंडोह में फिर धंसी जमीन, दयोड़ गांव में धमाकों से दहशत, घर और स्कूल खतरे में, प्रशासन से प्रभावितों ने लगाई गुहार
Mandi, Mandi | Nov 1, 2025 जिला मंडी के पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के दयोड़ गांव की जमीन एक बार फिर से धंस गई है। बीती रात करीब एक बजे गांव में जोर के धमाकों की आवाजें आई जिससे पूरा गांव हिल गया और लोग डर से बाहर निकल आए। रात को तो अधिक पता नहीं चला लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।अब आप भी देखें और जानें क्या हैं मौके पर हालात।