बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा और परघड़ी गांव से पुलिस ने फरार 4 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार करीब 2:00 बजे बांका न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान खड़हारा गांव निवासी मोहम्मद मुकीम एवं छोटू अंसारी और परघड़ी गांव निवासी रोहित शाह एवं अनिरुद्ध शाह के रूप में हुई है। चारों वारंटी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था।