खुर्जा: 25 सितंबर को खुर्जा जंक्शन से जिला मुख्यालय तक भाकियू टिकैत निकालेगी जन जागरण पदयात्रा
दिनांक 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत खुर्जा जंक्शन से जिला मुख्यालय तक जन जागरण पदयात्रा निकलेगी, जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी बब्बन चौधरी ने आज बताया कि सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ, स्मार्ट मीटर पर रोक, गन्ना मूल्य बढ़ाने, नकली खाद जैसे मुद्दों को लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी, जानकारी रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दी गई।