चौहटन: चौहटन पुलिस के डीएसपी पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप, किया गया एपीओ
Chohtan, Barmer | Sep 15, 2025 बाड़मेर के चौहटन में पुलिस डिप्टी जीवनलाल खत्री को जयपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी के निर्देश पर जारी किए गए आदेश में एपीओ करने की कार्रवाई की गई है। जॉर्डन डिप्टी पर उनके वाहन चालक हेड कांस्टेबल रामू राम के साथ मारपीट एवं थप्पड़ मारने का आरोप लगा था लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।