सुवासरा: शामगढ़ धर्मराजेश्वर में सोंधवाड़ी राजपूत समाज संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पहुंचे, मंदिर का भ्रमण किया
शामगढ़ धर्मराजेश्वर में सोंधवाड़ी राजपूत समाज के संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष चैन सिंह सिसोदिया एवं उपाध्यक्ष प्रेम सिंह आगर सहित समाज की कई युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा धर्मराजेश्वर में पहुंचकर। बौधकालीन गुफाओं को देखा गया ।उनके द्वारा देखकरअद्भुत आश्चर्य कर देने वाले धर्मराजेश्वर को देखकर उसके विषय में जानकारी नगर के मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह असावती से ली ।