कोल: शाहंशाहबाद गली नं.10 में नालियां चोक, बरसाती पानी से घरों में घुसा गंदा पानी#Jansamasya
Koil, Aligarh | Sep 18, 2025 अलीगढ़ के शाहंशाहबाद की गली नंबर 10 में नालियों की चोक स्थिति ने स्मार्ट सिटी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरसात के दौरान नालों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिससे गली में कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं और दुर्गंध फैल रही है।