जखनिया: महापर्व छठ को लेकर गाजीपुर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल, फलों की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी
गाजीपुर में सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर जनमानस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, घरों से लेकर घाटों तक श्रद्धा और साफ-सफाई का संदेश दिख रहा है। लोग पूजा सामग्री की खरीददारी में जुटे हैं, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। डीएम और एसपी ने खुद घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।