मधेपुरा: आलमनगर पुलिस ने भागीपुर और लदमा से दो वारंटी शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार
आलमनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने भागीपुर एवं लदमा गांव से मंगलवार के रात 10 बजे दोबारा वारंटी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में दोनों खराब वर्णन की शराब कारोबारी को 19 नवंबर के 3:00 बजे दिन में न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने दोनों फरार वारंटी शराब कारोबारी को जेल भेज दिया।