झांसी: आरटीओ के परिवर्तन दल ने झांसी-शिवपुरी हाईवे के डेली गांव से तीन अवैध ट्रैक्टर पकड़े, पुलिस के हवाले किया
Jhansi, Jhansi | Sep 22, 2025 आरटीओ के परिवर्तन दल ने झांसी-शिवपुरी हाईवे के डेली गांव से तीन अवैध ट्रैक्टर पकड़े किया पुलिस के हवाले आपको बतादे झांसी-शिवपुरी हाईवे पर डेली गांव के पास आरटीओ के परिवर्तन दल ने कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से संचालित तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा। सोमवार की दोपहर 1 बजे एआरटीओ सुजीज सिंह ने बताया कि विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं।