उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 12 बजे से बलिया शहर के चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मनरेगा को कमजोर किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मजदूरों को उनका न्यायसंगत हक दिलाने की मांग उठाई।