शामगढ़: विगत रात्रि दीपू राठौड़ के साथ शराब ठेके के पास मारपीट, घायल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
शामगढ़ में विगत रात्रि 10:00 बजे के करीब अंग्रेजी शराब ठेके के पास दीपू राठौड़ के के साथ मारपीट की घटना सामने आई, मारपीट में घायल दीपू राठौड़ के सिर पर चोट लगी। घायल ने जाकर थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं एक नाम और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। घायल व्यक्ति से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे विधायक ने घायल का हाल जाना। काफी देर घटना को लेकर घायल से जानकारी ली।