सेंधवा: दीपावली पर चार लाख दीयों से जगमगाएगा सेंधवा, प्रजापति समाज कर रहा है तैयारी
दीपावली नजदीक आते ही सेंधवाग की बाजारों में रौनक बढ़ गई है इस साल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक मिट्टी के दीए की खपत चार से पांच लाख तक पहुंचाने का अनुमान है प्रजापति समाज के लोग इन दिनों के निर्माण में जुटे हैं मिट्टी के दीपक बनकर व्यापार करने वाले योगेश प्रजापति ने जानकारी देकर बताया है।