पेण्ड्रा रोड गौरेला: बंधी गांव में छेरछेरा पर्व पर बवाल, पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों पर शराबी युवकों का हमला, वीडियो वायरल
बंधी गांव में छेरछेरा पर्व पर पिकनिक मना रहे थे तभी कुछ शराबी युवकों के द्वारा युवक युवतियों पर डंडा व चापर के हमले में विवेक साहू सहित 7 लोग घायल हुए , बंधी निवासी आरोपी दुर्गेश साहू ने साथियों को बुलाकर किया हमला बांस का डंडा व चापर लेकर कार से पहुंचे थे आरोपी , गांव में दहशत का माहौल, पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने लिया दुर्गेश साहू , सुधांशु दुबे।