जालौर: जालौर में सोमवार को सुबह 11:00 बजे एफसीआई के पीछे खेतलाजी मंदिर का वार्षिक मेला महोत्सव आयोजित हुआ
Jalor, Jalor | Nov 3, 2025 जालौर सोमवार को सवेरे 11:00 के करीब एफसीआई गोदाम के पीछे परमार वंश के कुल देवता खेतलाजी मंदिर का वार्षिक मेला महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित हुआ, हरिप्रकाश परमार ने बताया कि शुभ मुहूर्त में खेतलाजी मंदिर जी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई इस दौरान श्रद्धालुओं ने खेतलाजी के जयकारे लगाकर शहर सहित देश प्रदेश में खुशी के कामना की महिला मंडल द्वारा खेतलाजी व माताजी के भज