गोला: उरुवा थाना क्षेत्र के कुशलदेईया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, हेलमेट न पहनना पड़ा भारी
Gola, Gorakhpur | Oct 18, 2025 उरुवा के कुशलदेईया गांव के पास शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाबूलाल (60) की मौत हो गई। राहगीरों के सहयोग से उन्हें उरुवा पीएचसी पहुंचाया गया। रेफर होने के बाद जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। बाबूलाल ने दुर्घटना के समय हेलमेट नहीं पहना था। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब समदपुर निवासी बाबूलाल (60) बाइक से उरुवा से जा रहे थे।