पटना ग्रामीण: पटना के जेपी गोलंबर पर स्कूटी सवार दंपति और पुलिस के बीच नोंकझोंक का वीडियो वायरल
पटना में मंगलवार रात करीब 8 बजे जेपी गोलंबर के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक दंपति स्कूटी लेकर पैदल ही उल्टी दिशा से सड़क पार कर रहा था। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की,जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और पुलिस ने महिला के स्कूटी को कब्जे में ले लिया। महिला स्कूटी के आगे आकर खड़ी हो गई और विरोध करने लगी।