हुज़ूर: अमहिया में सड़क चौड़ीकरण की अंतिम नाप-जोख जारी, पहले दिन 40 मकान नपे, टीम ने घर के अंदर तक लगाए निशान
सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा तक की सड़क के चौड़ीकरण में फंसने वाले मकानों की नापझोंक मंगलवार को भी जारी रही। पहले दिन 40 दुकान मकान नापे गए थे। मंगलवार को जो बच गए वह नापे गए। सड़क की जद में कई दुकान और मकान एक से 2 मीटर तक फंस रहे हैं। घर के अंदर तक टीम पहुंचकर नापजोक की है। इस नापोक को अंतिम माना जा रहा है। इसके बाद हथौड़ा ही चलेगा। इस सीमांकन और चिन्ना