कालपी वन रेंज क्षेत्र में इस साल वृक्षारोपण अभियान 2026 में वन विभाग के द्वारा चंदन व आम के वृक्षों की पौध रोपित करने की योजना तैयार की गई, वही गुरुवार दोपहर 3 बजे उपवन संरक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पौध तैयार करने की रणनीति बनाई गई और सभी वन भूमि में चंदन आम तथा महा मगनी के वृक्षों के पैदावार की उम्मीद है।