किशनगढ़ बास: जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मध्य नजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने रविवार दोपहर 2:00 बजे किशनगढ़ बास के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किशनगढ़ बास थाना परिसर का भी दौरा कर सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की। इस दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।