मुकरबा चौक बना वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत है।#Mukarba_Chowk
दिल्ली की शहीद कैप्टन बत्रा चौक (मुकरबा चौक) के नीचे बना यू टर्न अंडरपास लंबे अरसे से बंद होने के चलते वाहन चालक हो रहे हैं परेशान। वही अंदर पास बंद होने के चलते मुकरबा चोक का बेसमेंट बना असामाजिक तत्वों का ठिकाना ।आए दिन आपराधिक वारदातों को देते है असामाजिक तत्व अंजाम । करोड रुपए की लागत लगने के बाद सरकारी संपत्ति और सरकारी पैसे का हो रहा दुरुपयोग। स्थानीय RWA के पदाधिकारियो को मांग मुकरबा चौक अंडरपास यूटर्न को सुचारू रूप से किया जाय पुनः शुरू।